Pornography Case: पीड़िता ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, कहा- जबरन बनाया गया शारीरिक संबंध, Gehana Vasisth कराती रहीं शूटिंग
Zee News
Raj Kundra Pornography case: पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) और रोवा खान (Rowa Khan) पर गंभीर आरोप पीड़िताओं ने लगाए हैं. इस मामले में गहना को अभी अपना बयान दर्ज कराना है.
नई दिल्ली: पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में आरोपी एक्ट्रेस-मॉडल गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) और रोवा खान (Rowa Khan) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दोनों पर राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ ही पोर्नोग्राफी मामले में आरोप लगे हैं. पुलिस के करीबी सूत्रों ने दो पीड़ितों के बयान जारी किए हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें अश्लील वीडियो शूट करने के लिए मजबूर किया गया था. दोनों ही लड़कियों ने मड आइलैंड में एक ही बंगले में वीडियो शूट करने की बात का दावा किया है. इस पूरे मामले में दोनों पीड़िताओं ने पूरी आपबीती सुनाई है. ईटाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार एक पीड़िता ने जहां रोवा खान (Rowa Khan) पर धमकाने और दबाव बनाकर शूटिंग कराने का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी पीड़िता ने गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही दावा किया है कि उसके साथ डरा-धमका के शारीरिक संबंध बनाया गया.More Related News