
Porn Scandal: 'किसी भी वेब सीरीज की तरह अश्लील सामग्री है लेकिन पोर्न नहीं', राज कुंद्रा के वकील
NDTV India
पोंडा ने कहा कि अश्लील सामग्री से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री भेजने पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 ए को लागू करना गलत है, क्योंकि ये कानून actual intercourse को पोर्न मानते हैं - और इसके अलावा कुछ भी सिर्फ अश्लील सामग्री है.
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा के वकील ने Porn Scandal केस में मुंबई पुलिस द्वारा सामग्री को Porn कंटेंट के रूप में वर्गीकृत करने पर आपत्ति जताई है. मामले में राज कुंद्रा आरोपी हैं. उनके वकील अबाद पोंडा ने मंगलवार को कोर्ट में यह दलील दी. राज कुंद्रा को सोमवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा था कि वह अश्लील फिल्म निर्माण और उन्हें ऐप्स में प्रकाशित करने के मामले में "प्रमुख साजिशकर्ता" प्रतीत होते हैं.More Related News