Poor Roads in Ghaziabad: सड़कों के गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, गाजियाबाद में जानलेवा होते जा रहे हैं खस्ताहाल रास्ते
ABP News
Ghaziabad News: गाजियाबाद में सड़कों की जर्जर स्थिति विकास कार्यों को मुंह चिढ़ा रही हैं. वहीं, इन सड़कों पर गिरकर आए दिन राहगीर चुटहिल हो रहे हैं.
Poor Roads in Ghaziabad: उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) जीतने के बाद बीजेपी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने घोषणा की थी, कि सबसे पहले हमारा लक्ष्य सड़क के गड्ढे (Potholes) भरना होगा. जिसको लेकर ना जाने कितनी मुहिम और योजनाएं बनाई गई. आज उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar pradesh Government) को साढ़े 4 साल हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद आज भी सड़कों पर गड्ढे मौजूद हैं. जिसके चलते सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. अब जो हम आपको तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, यह गाजियाबाद के मेरठ मोड़ (Meerut Turn) की तस्वीरें हैं. इसमें एक तरफ बस है और दूसरी तरफ एक स्कूटी बस से चंद इंच की दूरी पर गिरी हुई है, और एक युवक उस स्कूटी को उठा रहा है.
मेरठ मोड़ से लगी सड़क हुई जानलेवा