
Poonch Encounter: शहीद हुए पंजाब के जवानों के परिवारों को चन्नी सरकार देगी 50 लाख का मुआवज़ा, 1 शख्स को मिलेगी नौकरी
ABP News
Poonch Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक ‘जूनियर कमीशंड अधिकारी’ (जेसीओ) सहित पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए.
Poonch Encounter: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जम्मू कश्मीर के पुंछ एनकाउंटर में शहीद हुए राज्य के तीन जवानों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये का मुआवज़ा देने का एलान किया है. पंजाब सरकार ने शहीद नायब सूबेदार जसविंदर सिंह, नायक मंदीप सिंह और सिपाही गज्जन सिंह के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी देने की घोषणा की है.
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एनकाउंटर में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुआ आतंकी हमला निंदनीय है, जिसमें हमारे बहादुर नायब सूबेदार जसविंदर सिंह, सिपाही गज्जन सिंह, नायक मंदीप सिंह, सिपाही सरज सिंह और सिपाही वैशाख एच ने अपने प्राणों की आहुति दी. इस दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं."