Poonch Encounter: पुंछ में 11 अक्टूबर से चल रही मुठभेड़ में एक जेसीओ और जवान का शव मिला, अब तक 9 जवानों की शहादत
ABP News
Poonch Encounter: जम्मू के पुंछ में आतंकियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन में अब तक 9 जवान शहीद हो गए हैं.
Poonch Encounter: जम्मू के पुंछ में आतंकियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन में अब तक 9 जवान शहीद हो गए हैं. आज एक जेसीओ और एक जवान का पार्थिव शरीर मिला है. ये सैनिक 14 अक्टूबर से लापता थे. इन दोनों में एक सूबेदार अजय सिंह और दूसरे नायक हरेंद्र सिंह हैं. ये दोनों ही आतंकियों के खिलाफ जारी सर्च ऑपरेशन का हिस्सा थे. जारी आपरेशन पर राजौरी-पुंछ रेंज के डीआईजी विवेक गुप्ता ने कहा कि आतंकियों को इन जंगलो की कुछ लोकेशन्स पर घेर लिया गया है. सुबह से उनसे कई बार संपर्क (फायरिंग) हुआ है. ये गली का इलाका है और हमे उम्मीद है कि जल्द ही इन्हें मार गिराया जाएगा.'
शुक्रवार को दो जवान शहीद हुए
More Related News