Poonam Dubey Life: पूनम दुबे को नहीं बनना था एक्ट्रेस, खाना-पीना छोड़ जिद्द मनवाने के लिए की थी भूख हड़ताल
ABP News
Poonam Dubey Career: पूनम दुबे (Poonam Dubey) का सपना एक्ट्रेस बनने का नहीं था लेकिन मां की जिद्द के कारण उन्हें ग्लैम इंडस्ट्री में कदम रखना पड़ा था.
Bhojpuri Actress Poonam Dubey: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अदाओं और अदाकारी के दम पर पहचान बनाने वाली पूनम दुबे (Poonam Dubey) के लाखों फैंस हैं. पूनम दुबे अक्सर अपनी फिटनेस और सिजलिंग अदाओं के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती हैं. पूनम दुबे (Poonam Dubey Social Media) की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है लेकिन एक समय था जब वह इस ग्लैम दुनिया का हिस्सा भी नहीं बनना चाहती थीं. जी हां...भोजपुरी टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल पूनम दुबे (Poonam Dubey Movies) एक्टिंग की दुनिया का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं, उनका सपना कुछ और था.
पूनम दुबे (Poonam Dubey Interview) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह हमेशा से एयर होस्टेस बनने का सपना देखती थीं, उन्होंने कभी फिल्मी दुनिया के बारे में नहीं सोचा था. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान बताया था, उनकी मां हवाई सफर से बेहद डरती थीं, यही कारण था वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाईं. एक्ट्रेस ने बताया एक बार तो उन्होंने अपनी जिद्द मनवाने के लिए खाना-पीना छोड़कर भूख हड़ताल कर दी थी लेकिन उनकी मां ने कहा तुम्हें जो बनना है वो करे लेकिन एयर होस्टेस नहीं.