
Pollution in Delhi: दिल्ली में 1970 से प्रदूषण ढा रहा सितम, जानें कैसे वक्त के साथ गैस चैंबर बनती चली गई राजधानी
ABP News
AQI in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पिछले 50 सालों से लोगों का जीवन दुश्वार कर रहा है. बस गुजरते वक्त के साथ बढ़ते प्रदूषण के कारण बदलते रहे हैं.
Pollution Level in Delhi: अक्टूबर-नवंबर का महीना आते ही समूचा दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील हो जाता है. पिछले कुछ सालों में यह समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है. पिछले कुछ सालों की बात की जाए तो दिल्ली सरकार लगातार कहती रही है कि दिल्ली एनसीआर के गैस चैंबर में तब्दील होने की वजह पड़ोसी राज्यों में किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली है क्योंकि पराली का धुआं दिल्ली एनसीआर में पहुंचता है और उसको गैस चैंबर में तब्दील कर देता है. लेकिन दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की समस्या कोई नई नहीं है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पिछले 50 सालों से लोगों का जीवन दुश्वार कर रहा है. बस गुजरते वक्त के साथ बढ़ते प्रदूषण के कारण बदलते रहे हैं.
70 के दशक से प्रदूषण ढा रहा सितम