
Pollution: दिल्ली बना गैस चैंबर! 5वीं तक के स्कूल बंद हुए, जानें और क्या प्रतिबंध लगे?
Zee News
Delhi Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 पार चला गया. आनंद विहार में तो AQI 865 तक पहुंच गया है. नोएडा सेक्टर 62 में AQI 558 और आरके पुरम में 578 पर पहुंच गई है. जबकि 300 से ऊपर का रेजं डेंजरस कैटेगरी में आ जाता है.
नई दिल्ली: Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली की आबोहवा जहरीली हो गई है. बढ़ते प्रदूषण स्तर के साथ हवा की गुणवत्ता लगातार घटती जा रही है. कई इलाकों में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 पार चला गया. आनंद विहार में तो AQI 865 तक पहुंच गया है. नोएडा सेक्टर 62 में AQI 558 और आरके पुरम में 578 पर पहुंच गई है. जबकि 300 से ऊपर का रेजं डेंजरस कैटेगरी में आ जाता है. हालात को देखते हुए दिल्ली में दो दिन के लिए 5वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
More Related News