Pollution का असर, दिल्ली के बाद हरियाणा के इन ज़िलों में स्कूल बंद, निर्माण कार्य पर भी लगी रोक
ABP News
Haryana Pollution: हरियाणा सरकार ने एनसीआर में आने वाले राज्य के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है.
Haryana Pollution: वायु प्रदूषण के प्रकोप के बीच हरियाणा सरकार ने एनसीआर में आने वाले राज्य के चार जिलों में स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में 17 नवंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा इन ज़िलों में हर तरह के निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी गई है. नगरपालिकाओं द्वारा कूड़ा कर्कट जलाने पर भी प्रतिबंध रहेगा.
राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपने आदेश में कहा है कि प्राइवेट और सकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को वर्क फ्रोम होम यानी घर से काम कराने की सलाह दी गई है. पत्र में कहा दया है कि पराली जलाने पर भी इस दौरान पाबंदी रहेगी. सड़कों पर भी कर्मचारियों द्वारा झाड़ू लगाने पर पाबंदी रहेगी. बल्कि इस दौरान सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा. इन नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है.