
Politics Over Rain: दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में भरा पानी, बीजेपी-कांग्रेस ने आप पर साधा निशाना
ABP News
दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति के बाद राजनीति तेज हो गई है. बारिश के बाद जल भराव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने आप को जिम्मेदार ठहराया है.
Politics Over Water Logging: दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की बुधवार को आलोचना करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया. दिल्लीवासियों के लिए बुधवार का दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि रिकॉर्ड बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने भविष्य में जलभराव को रोकने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया. भाजपा के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर राष्ट्रीय राजधानी की समस्याओं को नजरअंदाज कर राजनीति और अपनी पार्टी के विस्तार में व्यस्त होने का आरोप लगाया.More Related News