Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के लखीमपुर खीरी दौरे पर साधा निशाना, जानें क्या कहा
ABP News
राहुल गांधी के लखीमपुर खीरी दौरे को पॉलिटिकल स्टंट करार देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वे किसानों की आड़ में लखीमपुर गए लेकिन वहां किसानों के अलावा अन्य लोग भी मारे गए थे.
पटना: बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते दिनों जो हिंसा हुई और हिंसा के बाद राजनीतिक घटनाक्रम सामने आई उस पर अब भी विवाद जारी है. किसान समेत आठ लोगों के हिंसा में मारे जाने के बाद जिस तरह से विपक्ष के नेताओं खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रतिक्रिया दी और मृतक किसान परिजनों से मिलने पहुंचे, उस पर सत्ता पक्ष के नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बीजेपी (BJP) के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राहुल गांधी के लखीमपुर खीरी दौरे पर तंज कसा है.
पॉलिटिक्स करने जाते हैं कांग्रेस नेता