![Political Crisis In Pakistan: राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए सेना ने शुरू की कोशिश, पीएम इमरान और विपक्ष को सुझाया ये ‘फॉर्मूला’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/1df453e1b93377fc88125f08922e65a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Political Crisis In Pakistan: राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए सेना ने शुरू की कोशिश, पीएम इमरान और विपक्ष को सुझाया ये ‘फॉर्मूला’
ABP News
Political Crisis In Pakistan: शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान और विपक्षी दलों के साथ बातचीत की है. बैठक में सरकार और विपक्ष को ऐसा विकल्प देने पर चर्चा हुई जो दोनों को स्वीकार्य हो.
Political Crisis In Pakistan: पाकिस्तानी में चल रहे राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने के लिए सेना ने भी प्रयास शुरू कर दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान और विपक्षी दलों के साथ बातचीत की है. सैन्य अधिकारियों की कोशिश है कि सत्ता और विपक्ष किसी स्वीकार्य विकल्प तक पहुंच जाएं जिससे मौजूदा राजनीतिक संकट खत्म हो सकें.
पीएम हाउस के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा, "बैठक में शामिल हुए सिविल और मिलिट्री अधिकारियों ने अगले आम चुनावों के लिए पिछले दरवाजे से बातचीत की." सूत्र ने बताया, "बैठक में सरकार और विपक्ष को ऐसा विकल्प देने पर विचार किया गया जो दोनों को स्वीकार्य हो."