Political Crisis In Pakistan: जिस चिट्ठी के सहारे इमरान खान कुर्सी बचाने में जुटे उसी पर उठ रहे हैं ये 6 सवाल
ABP News
इमरान खान (Imran Khan) सरकार के दावों पर अमेरिका का कहना है कि उसने देश (पाकिस्तान) में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर पाकिस्तान को कोई पत्र नहीं भेजा है.
Political Crisis In Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) एक बार फिर देश के नाम संदेश के बहाने लोगों से रूबरू हुए. उन्होंने एक बार फिर अपने खिलाफ विदेशी साजिश का आरोप लगाया. साथ ही देश के भीतर मौजूद क़ई पुराने राजनेताओं को गद्दार जैसे जुमलों से नवाज़ा. यह तमाम बातें इमरान खान ने उस चिट्ठी के हवाले से कही जो कथित तौर पर 7 मार्च को अमेरिका में मौजूद पाकिस्तान के तत्कालीन राजदूत असद मजीद खान ने सरकार को भेजी थी.
सियासत की पिच पर सत्ता का मैच हारते नज़र आ रहे इमरान खान अपना विकेट बचाने के लिए राजदूत की चिट्ठी को कवच की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. उसे पाकिस्तान की स्वतंत्रता और खुद मुख्तारी का मुद्दा बना रहे हैं. लेकिन विपक्षी हमलों के खिलाफ इमरान खान कथित चिट्ठी को भले ही ढाल की तरह उठा रहे हों, उनके बचाव की इस छतरी में सवालों के क़ई छेद नज़र आ रहे हैं.