![Political Crisis in Pakistan: जब कुर्सी पर मंडराया खतरा तो पाक पीएम इमरान खान को याद आया भारत, जमकर की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/6d58b14ffe4b2d72408b4f1c8493f520_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Political Crisis in Pakistan: जब कुर्सी पर मंडराया खतरा तो पाक पीएम इमरान खान को याद आया भारत, जमकर की तारीफ
ABP News
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि हिंदुस्तान ने हमेशा आजाद विदेश नीति रखी है. हिंदुस्तान अमेरिका का सहयोगी है और खुद को न्यूट्रल कहता है.
सियासी संकट और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर मंडरा रहे खतरे के बीच पाक पीएम इमरान खान ने भारत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने विरोध करने वाले पार्टी के सांसदों से कहा कि मैं कह रहा हूं कि माफ कर दूंगा, वापस आ जाएं. उन्होंने कहा कि मैं हिंदुस्तान की तारीफ करता हूं. हिंदुस्तान ने हमेशा आजाद विदेश नीति रखी है. हिंदुस्तान अमेरिका का सहयोगी है और खुद को न्यूट्रल कहता है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत रूस से तेल मंगवा रहा है, जबकि प्रतिबंध लगे हुए हैं. क्योंकि भारत की विदेशी नीति लोगों की बेहतरी के लिए है.
इमरान खान ने विरोधियों से कहा कि सारा पाक समझेगा कि आपने जमीर बेच दिया है. हमेशा के लिए आपके नाम के आगे जमीरफरोश लग जाएगा. आपके लिए बच्चों की शादियों में जाना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग शादियां नहीं करेंगे. स्कूल में आपके बच्चों को परेशान किया जाएगा. स्कूल में बच्चों को बुरा-भला कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि हम चोरों के खिलाफ खड़े हैं.