Political Crisis In Pakistan: क़ुरान का जिक्र कर इमरान खान का विपक्ष पर निशाना, कहा- डाकुओं का टोला...
ABP News
Political Crisis In Pakistan: इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता से 27 मार्च को उनके साथ निकलने की अपील की है. उन्होंने अवाम से बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है.
Political Crisis In Pakistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर विपक्ष गद्दी छोड़ने का दबाव बना रहा है, लेकिन इमरान खान इस्तीफा देने को तैयार नहीं हैं. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने विपक्ष को डाकुओं का टोला बताया. इमरान खान ने विपक्ष पर हॉर्स ट्रेडिंग (सांसदों को खरीदने) का भी आरोप लगाया.
पाकिस्तान संसद में अविश्वास प्रस्ताव से पहले पीएम इमरान खान ने इस्लामाबाद में 27 मार्च को रैली कर अपनी ताकत दिखाने का फैसला किया है. इसे लेकर इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता से 27 मार्च को उनके साथ निकलने की अपील की है. उन्होंने अवाम से बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है.