
Political Crisis In Pakistan: इमरान खान बोले- रविवार को होगा मुल्क का फैसला, इस्तीफे के सवाल पर भी दिया बयान
ABP News
Imran Khan on No-Trust Vote: देश के नाम संबोधन से पहले इमरान खान ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी मौजूद थे. कुरैशी आज ही चीन से लौटे हैं.
Imran Khan on No-Trust Vote: पाकिस्तान (Pakistan) में संकट से घिरे इमरान खान (Imran Khan) ने साफ कर दिया कि वह इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव का मुकाबला करने का फैसला लिया है. राष्ट्र के नाम संबोधन में इमरान खान ने कहा कि रविवार को मुल्क का फैसला होगा कि मुल्क किस तरफ जाएगा. मैं आखिरी गेंद तक खेलूंगा.
उन्होंने कहा, ''मैंने हार कभी ज़िंदगी में नहीं मानी. जो भी नतीजा होगा उससे बाद मैं और ज्यादा ताकतवर होकर सामने आऊंगा, जो भी नतीजा हो.''
More Related News