
Political Breakfast: पीएम मोदी आज यूपी और उत्तराखंड के सांसदों के साथ करेंगे नाश्ता, अजय मिश्रा टेनी भी होंगे शामिल
ABP News
PM Lunch With MPs: पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सांसदों के साथ नाश्ते पर चर्चा करेंगे. कार्यक्रम में सांसदों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा भी होगी.
PM Modi Residence Lunch With MPs: दिल्ली में अपने आवास पर आज पीएम मोदी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सांसदों के साथ नाश्ते पर चर्चा करेंगे. इसके लिए सांसदों को प्रधानमंत्री आवास पर बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी पीएम आवास पर मौजूद रहेंगे. बता दें कि इस कार्यक्रम में सांसदों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा भी होगी और कई सांसदों को पीएम की तरफ से काम को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए जा सकते हैं.
वहीं नाश्ते पर होने वाली इस मुलाकात में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. दरअसल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, इस लिहाज से भी पीएम मोदी की दोनों राज्यों के सांसदों के साथ बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. दोनों ही राज्यों में इस समय बीजेपी की सरकार है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन और सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी पूरी ताकत से रणनीति बनाने में लगी हुई है.