Policy Bazaar दे रहा कमाई का अच्छा मौका, 1 नवंबर को ओपन हो रहा IPO, सिर्फ 14100 लगाकर कमाएं मुनाफा!
ABP News
Policy Bazaar IPO Valuation: पॉलिसीबाजार (Policy Bazar IPO) आईपीओ के जरिए निवेशकों के पास अच्छी कमाई का मौका है. आइए चेक करें क्या है प्राइस बैंड-
Policybazaar ipo: आने वाले दिनों में बाजार में बाजार में आईपीओ (Earn money from IPO) की भरमार है. नवंबर महीने में कई कंपनियां अपना आईपीओ (upcoming ipo) लेकर आ रही हैं. अगर आप भी कहीं पर पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो यह सही मौका है. पेटीएम (Paytm IPO), नायका (Nykaa IPO) और पॉलिसीबाजार (Policy Bazar IPO) जैसी कई दिग्गज कंपनियां अपना आईपीओ ला रही है. आज हम आपको पॉलिसी बाजार आईपीओ के बारे में बताएंगे कि इसमें आपको कितना पैसा लगाना है और कंपनी ने क्या प्राइस बैंड तय किया है.
पॉलिसी बाजार आईपीओ (Policy Bazar IPO) के बारे में जरूरी बातें-
More Related News