Police Alankaran Samaroh: सीएम योगी ने पुलिस मुख्यालय में पदक अलंकरण समारोह में लिया हिस्सा, जानें- क्या कहा
ABP News
UP Police: पुलिस अलंकरण समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) ने पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया. इस दौरान सीएम ने पदक पाने वाले पुलिस कर्मियों को बधाई भी दी.
Lucknow Police Alankaran Samaroh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) ने आज पुलिस अलंकरण समारोह (Police Alankaran Samaroh) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कई पुलिस अधिकारियों को पदक (Medal) वितरित किए. समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस (UP Police) के मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) का शुभारंभ भी किया. समारोह में सीएम ने कहा कि पुलिस ने अच्छा काम किया है. लेकिन, थोड़ी सी चूक खलनायक बना देती है. बेहतर संवाद के जरिए चूक सुधारी जा सकती है. आजादी के महानायकों को याद कर रहा है देश पुलिस अलंकरण समारोह में सीएम योगी ने कहा कि पूरा देश आज आजादी के 2 महानायकों को आज याद कर रहा है. दोनों महानायकों को मैं नमन करता हूं. आजादी का अमृत महोत्सव आत्मावलोकन का भी अवसर है. समाज के हर नागरिक को अपने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज अलंकरण पाने वाले 75 पुलिस अधिकारियों, कार्मिकों को बधाई देता हूं. 34 कार्मिकों को वीरता का पदक दिया गया है. 25 पदक उत्कृष्ट कार्यों के लिए पदक देकर हर्ष हो रहा है. सीएम ने ये भी कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन में बहुत समानता दिखती है.
इन पुलिस कर्मियों को दिए गए मेडल पुलिस अलंकरण समारोह में सीएम योगी ने डीजी जेल आनंद कुमार, आईजी प्रयागराज कवींद्र प्रताप सिंह, डीजी ट्रेनिंग आरपी सिंह, एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत, एडीजी वाराणसी बृज भूषण, एसटीएफ नोएडा के डीएसपी राजकुमार मिश्रा और आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह को उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया.