Poco C4 स्मार्टफोन इस दिन भारत में हो सकता है लॉन्च, इस फोन का होगा सक्सेसर
ABP News
Poco भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी Poco C4 फोन को 30 सितंबर को भारतीय बाजार में उतार सकती है. फोन का टीजर जारी कर दिया गया है. ई-कॉमर्स साइट पर इसे लिस्ट कर दिया गया है.
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Poco अपनी C सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है. खबरों की मानें तो 30 सितंबर को कंपनी Poco C4 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. पोको ने इस फोन को लेकर टीजर भी जारी कर दिया है. ये फोन Poco C3 सक्सेसर माना जा रहा है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. हालांकि अभी इस फोन को लेकर कंपनी की तरफ से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. इस बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए की जाएगी. स्पेसिफिकेशंसPoco C3 में 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. पोको के इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
कैमराPoco C3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये फोन 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक मेक्रो सेंसर और एक डेप्थ सेंसर से लैस है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.