POCO का 5G स्मार्टफोन POCO M3 Pro हुआ लॉन्च, Realme 8 5G से होगा मुकाबला
ABP News
Realme 8 5G जहां भारत में भी लॉन्च हो चुका है वहीं POCO M3 Pro कब भारत में उपलब्ध होगा इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. हालांकि इसे 20 मई से यूरोपीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
POCO ने अपने नए 5G स्मार्टफोन POCO M3 Pro का कल ग्लोबल लॉन्च कर दिया है. मार्केट में POCO M3 Pro का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Realme 8 5G से होगा. POCO M3 Pro की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इस फोन में डायनैमिक स्वीच फीचर वाला डिस्प्ले मिलता है जो 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. वहीं Realme 8 5G में भी 6.5 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है. POCO M3 Pro के प्रोसेसर की बात करें तो ये MediaTek Dimensity 700 SoC पर काम करता है.साथ ही इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU का इस्तेमाल किया गया है. वहीं Realme 8 5G में Dimensity 700 5G का प्रोसेसर दिया गया है. दोनों ही फोन Android 11 OS के साथ आते हैं.More Related News