PNG Price Hike: 6 महीने में 50 फीसदी महंगा हुआ पीएनजी, जानिए कैसे बिगड़ेगा आपके किचन का बजट!
ABP News
PNG Price Hike Update:छह महीने में पीएनजी करीब 50 फीसदी के करीब महंगा हो गया है. 1 अक्टूबर 2021 से पहले पीएनजी का रेट 30.91 रुपये प्रति एमसीएम था जो 45.86 रुपये प्रति एससीएम हो गया है.
PNG Price Hike: अब रसोई में खाना पकाना महंगा हो गया है क्योंकि दिल्ली एनसीआर ( Delhi NCR) में पाइप के जरिए रसोई गैस सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस ने पीएनजी ( PNG) के दामों में बड़ा इजाफा करने का ऐलान किया है. एक ही दिन में करीब 10 फीसदी पीएनजी के दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है. जाहिर है इसकी मार लोगों के किचन के बजट पर पड़ेगी. एक तो खाने पीने की चीजों की महंगाई उसपर से खाना पकाने वाला गैस यानि पीएनजी भी महंगा हो गया है.
6 महीने में 50 फीसदी महंगा हुआ पीएनजीपर क्या आप जानते हैं पिछले छह महीने में पीएनजी करीब 50 फीसदी के करीब महंगा हो गया है. 1 अक्टूबर 2021 से पहले पीएनजी 30.91 रुपये प्रति एमसीएम (standard cubic meters) में इंद्रप्रस्थ गैस राजधानी दिल्ली में सप्लाई किया करती थी. लेकिन 14 अप्रैल 2022 को पीएनजी की नई कीमत बढ़कर 45.86 रुपये प्रति एससीएम हो गया है.