PNG Price Hike: महंगाई का झटका! किचन में पहुंचने वाली PNG की कीमतों में फिर बड़ा इजाफा, 2 हफ्ते के भीतर 10 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी
ABP News
PNG Price Hike in Delhi: दिल्ली में आम लोगों पर महंगाई का और वार हुआ है, इस बार दिल्ली में पीएनजी के दामों में 4.25 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की गई है.
PNG Price Hike: देशभर में लोगों पर लगातार महंगाई का वार जारी है और ईंधन के दाम लगातार तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. दिल्ली वालों के लिए पीएनजी की कीमतों में फिर से इजाफा किया गया है. दिल्ली में पीएनजी दामों में अब 4.25 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की गई है. यह बढ़ी हुई कीमतें 14 अप्रैल से लागू होंगी. फिलहाल राजधानी दिल्ली में पीएनजी के दाम 45.86 रुपये/एससीएम हो गए हैं.
पीएनजी गैस का इस्तेमाल घरों और इंडस्ट्री एरिया में होता है. फिलहाल दाम बढ़ने से अब इसका असर आम इंसानों की रसोई पर होता दिखेगा. दिल्ली से पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के लोगों पर पीएनजी के बढ़े हुए दाम की मार पड़ी थी. महाराष्ट्र में मगंलवार को सीएनजी के रिटेल भाव पांच रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 4.50 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिए गए थे. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएनजी के साथ ही मार्च से अब तक सीएनजी की कीमतों में 12.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ोत्तरी देखी गई है.