
PNB से लोन लेकर नहीं चुका पाए, बैंक ऐसे NPA अकाउंट्स के लिए लाया स्पेशल OTS स्कीम, जानिए फायदे
Zee News
PNB New Loan Scheme: वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (OTS) उन लोगों के लिए है, जिन्होंने लोन लिया लेकिन किसी वजह से चुका नहीं पा रहे हैं. PNB ने ऐसे NPA अकाउंट्स के लिए एक सुविधा दी है, जिसमें लोन को आसान किस्तों और ब्याज छूट के साथ चुकाया जा सकता है.
PNB New Loan Scheme: पंजाब नेशनल बैंक उन लोगों के लिए एक सेटलमेंट स्कीम लेकर आया है, जिन्होंने PNB से लोन तो लिया, लेकिन अब उसे चुका पाने में असमर्थ हैं. ऐसे लोगों के लिए बैंक लोन चुकाने का एक मौका दे रहा है. इस स्कीम का फायदा उन लोगों को होगा जिन्हें व्यापार में घाटा होने या फिर किसी और वजह से लोन को चुकाने में परेशानी आ रही है. स्पेशल ओटीएस योजना के तहत आप आसान किश्तों में अच्छे डिस्काउंट के साथ लोन चुका सकते हैं। PNB ने 5 करोड़ रुपये तक के NPA अकाउंट्स के लिए स्पेशल OTS (One Time Settlement Scheme) स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम को समझाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. तो चलिए देखते हैं कि PNB की ये OTS स्कीम क्या है और कैसे इसका फायदा होगा.More Related News