![PNB ने किया Fixed Deposit की दरों में बदलाव, तुरंत जानिए अब FD पर कितना मिलेगा ब्याज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/13/823443-fd-1305.jpg)
PNB ने किया Fixed Deposit की दरों में बदलाव, तुरंत जानिए अब FD पर कितना मिलेगा ब्याज
Zee News
PNB Fixed Deposit Rates: बैंकों की ओर से FD पर ब्याज दरें रिवाइज करने का सिलसिला शुरू हो चुका है, इस महीने कई बैंकों ने दरों में बदलाव किया है. अब इसमें पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) भी शामिल हो गया है. PNB ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बदलाव किया है.
नई दिल्ली: PNB Fixed Deposit Rates: बैंकों की ओर से FD पर ब्याज दरें रिवाइज करने का सिलसिला शुरू हो चुका है, इस महीने कई बैंकों ने दरों में बदलाव किया है. अब इसमें पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) भी शामिल हो गया है. PNB ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 1 मई 2021 से ही लागू हैं. PNB 7 दिनों से लेकर 10 साल की अवधि की मैच्योरिटी वाले FD पर 3 से लेकर 5.25 परसेंट ब्याज दे रहा है. अगर आपने ने भी PNB में फिक्स्ड डिपॉजिट करवा रखा है तो आपको नए रेट्स की जानकारी होना चाहिए. PNB 7 दिन से 45 दिन की FD पर 3 परसेंट ब्याज दे रहा है. जबकि 1 साल की मैच्योरिटी पर 5.1 परसेंट ब्याज ऑफर कर रहा है. सबसे ज्यादा ब्याज लंबी अवधि वाले FD पर मिल रहा है, जो कि 5.25 परसेंट है.More Related News