![PNB कस्टमर्स के लिए बड़ी खबर! बैंक चेक नियमों में 4 अप्रैल से कर रहा यह बड़ा बदलाव, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/27/7170af56cbec6e3bf953828ce7367fa1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PNB कस्टमर्स के लिए बड़ी खबर! बैंक चेक नियमों में 4 अप्रैल से कर रहा यह बड़ा बदलाव, जानें
ABP News
पिछले कुछ सालों में फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में तमाम बैंक फ्रॉड को रोकने के लिए तरह-तरह के कदम उठा रहे हैं.
देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खबर है. अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के चेक के द्वारा पेमेंट करते हैं तो बता दें कि बैंक ने चेक पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव करने वाला है. अब पीएनबी 4 अप्रैल 2022 से अपने यहां पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system- PPS) लागू करने जा रहा है. कस्टमर्स को चेक पे करने से पहले वेरिफिकेशन करना जरूरी होगा. वेरिफिकेशन न होने की स्थिति में अब बैंक चेक को वापस कर देगा. बैंक ने यह फैसला बढ़ते फ्रॉड के मामले को देखते हुए लिया है.
पॉजिटिव पे सिस्टम क्या है?बैंक ने ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी देते हुए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है. बैंक की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक अब 4 अप्रैल 2022 से बैंक ने चेक पेमेंट करने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम को जरूरी कर दिया है. इस सिस्टम के जरिए अब 10 लाख का चेक जारी करने पर उसका डिजिटल या ब्रांच में वेरिफेकेशन जरूरी हो गया है.