
PMS acne? क्या होते हैं हार्मोनल एक्ने, कैसे करें इनसे बचाव, एक्सपर्ट से जानें
NDTV India
In adults its common in women with hormonal issues and in some men, who may be taking whey protein or who have insulin resistance. Also, some other hormonal issues may cause hormonal acne, including estrogen dominance (PMS acne), hyperandrogenism, diabetes or pre-diabetes, pre-menopause and menopause.
चेहरे पर कुछ दाने दिखे नहीं कि ये डर शुरू हो जाता कि कहीं ये पिंपल्स तो नहीं. एक उम्र होती ही ऐसी है जब पिंपल के नाम से ही डर लगता है. पर चेहरे पर होने वाला हर दाना पिंपल ही हो या उसकी वजह सिर्फ ऑयली स्किन हो ऐसा नहीं होता. एक्सपर्ट्स की माने तो हार्मोन्स में होने वाले चेंज भी पिंपल्स का कारण हो सकते हैं. एस्थेटिक, स्किन और वेलनेस डॉक्टर किरन सेठी लोहिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्मोनल एक्ने के संबंध में कुछ जरूरी टिप्स साझा की है. जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर हार्मोनल एक्ने होते क्या हैं. साथ ही उनसे बचने के तरीके भी बताए हैं.More Related News