![PMO से एक्सपर्ट कमेटी- Oct में पीक कर सकती है थर्ड COVID वेव, बच्चों पर असर संभव](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-04%2F739b0cc3-cf80-4a9c-a053-12d1db171314%2FScreenshot_2021_04_08_at_08_19_1200x768.webp?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
PMO से एक्सपर्ट कमेटी- Oct में पीक कर सकती है थर्ड COVID वेव, बच्चों पर असर संभव
The Quint
covid third wave: एक्सपर्ट्स की एक कमेटी ने कोविड तीसरी वेव के अक्टूबर के आसपास पीक होने की चेतावनी दी है. कमेटी ने बच्चों के लिए बेहतर मेडिकल तैयारी की मांग की है., expert committee says covid third wave may peak in october children to be affected
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बनाई गई एक्सपर्ट्स की एक कमेटी ने कोविड की तीसरी वेव (Covid Third Wave) के अक्टूबर के आसपास पीक होने की चेतावनी दी है. कमेटी ने बच्चों के लिए बेहतर मेडिकल तैयारी की मांग की है. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि तीसरी वेव में बच्चे भी वयस्कों के बराबर ही खतरे में होंगे.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (NIDM) के तहत गठित कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया कि 'पीडियाट्रिक फैसिलिटीज, डॉक्टर, स्टाफ, वेंटीलेटर जैसे उपकरण, एम्बुलेंस समेत कई चीजें उतनी नहीं हैं, जितनी बच्चों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने की स्थिति में चाहिए होंगी.'टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) का कहना है कि कमेटी की रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को दी गई है.ADVERTISEMENTएक्सपर्ट्स ने क्या सुझाव दिए?रिपोर्ट में को-मोर्बिडिटी से पीड़ित बच्चों के वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देने पर जोर दिया. एक्सपर्ट्स ने कहा है कि 'सख्त हस्तक्षेप' के बावजूद कोविड की तीसरी वेव के अक्टूबर अंत में पीक होने की उम्मीद है. ये अनुमान कई और संस्थानों के अनुमान से मेल खाता है.एक्सपर्ट्स ने सुझाव दिया है कि 'पीडियाट्रिक सुविधाएं तुरंत बढ़ाई जाएं, एक समग्र होम केयर मॉडल तैयार किया जाए और बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता मिले.'रिपोर्ट में ऐसे कोविड वॉर्ड्स के स्ट्रक्चर का सुझाव है, जिसमें बच्चों के पेरेंट्स उनकी रिकवरी तक सुरक्षित उनके साथ रह सकें.ADVERTISEMENTकमेटी में कौन था?TOI के मुताबिक, एक्सपर्ट्स कमेटी में CSIR-IGIB के डायरेक्टर अनुराग अग्रवाल, AIIMS के पूर्व डायरेक्टर एमसी मिश्रा, इंडियन पीडियाट्रिशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन ठक्कर, CMC वेलोर में प्रोफेसर गगनदीप कांग और स्टेट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन शेल्टर फॉर अर्बन होमलेस के चेयरमैन एके पांडे थे. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर हम बढ़ती आर-वैल्यू देखें तो पता लगेगा कि तीसरी वेव आने के लिए तैयार है. जुलाई के आखिरी हफ्ते में ये वैल्यू 0.9 से बढ़कर 1 हो गई थी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News