PMAY से जुड़े घोटाले में CBI की कार्रवाई, DHFL प्रमोटर्स के खिलाफ दर्ज हुआ केस
Zee News
डीएचएफएल (DHFL) के प्रमोटरों कपिल वधावन (Kapil Wadhawan) और धीरज वधावन (Dheeraj Wadhawan ) तथा कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. इन लोगों ने बांद्रा में डीएचएफएल (DHFL) की फर्जी शाखा बनाने के साथ 14,046 करोड़ रुपये के होम लोन एकाउंट बनाए थे.
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने डीएचएफएल (DHFL) और उसके निदेशकों पर कथित रूप से 2.60 लाख जाली आवास ऋण खाते खोलने के लिए धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इनमें से कुछ खाते प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत ब्याज सब्सिडी लेने के लिए बनाए गए थे. घोटाले में फंसी डीएचएफएल के मौजूदा बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स द्वारा नियुक्त ऑडिटर ग्रांट थॉर्नटन की रिपोर्ट में इन वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा किया गया है. डीएचएफएल के प्रर्वतकों कपिल और धीरज वधावन तथा कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों ने कथित रूप से बांद्रा में डीएचएफएल की फर्जी शाखा बनाई और 14,046 करोड़ रुपये के आवास ऋण खाते बनाए. इन ग्राहकों ने अपना आवास ऋण पहले ही चुका दिया था. इन खातों को डाटाबेस में डाला गया था.More Related News