
PM Visit To Kanpur: पीएम मोदी 28 दिसंबर को दीक्षांत समारोह में जाएंगे IIT कानपुर, लोगों में मांगे सुझाव
ABP News
पीएम मोदी आईआईटी कानपुर में 28 दिसंबर को दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. इसके लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं.
PM Modi Visit To IIT Kanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28 दिसंबर को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी IIT कानपुर जाएंगे, जहां पर वे दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. पीएम ने ट्टीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि इस महीने की 28 तारीख को IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं. उन्होंने यह भी लिखा कि यह एक जीवंत संस्था है, जिसने विज्ञान और नवाचार की दिशा में अग्रणी योगदान दिया है. मैं सभी को सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं. बता दें कि सुझाव के लिए पीएम ने अपनी वेबसाइट का एक लिंक भी शेयर किया है. इस लिंक के माध्यम से कोई भी अपने सुझाव पीएम के साथ साझा कर सकता है. जानकारी के अनुसार पीएम इनमें से कुछ सुझावों को अपने भाषण में भी शामिल करेंगे.
कल पीएम का काशी दौरा