PM SVANidhi scheme for street vendors: क्या है पीएम स्वनिधि स्कीम और कैसे वेंडर्स उठा सकते हैं इसका फायदा, जानें डिटेल में
ABP News
PM SVANidhi scheme: पीएम स्वनिधि योजना के तहत गरीब आदमी, रेहड़ी ठेले वालों को अधिकतम 10 हज़ार तक का लोन दिया जाता है. खास बात ये है कि इस लोन के लिए किसी गारंटी की ज़रूरत नहीं होती.
महामारी के बीच जून में पीएम स्ट्रीट वेंडर की आत्म निर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना शुरू की गई थी. ये स्कीम एक माइक्रो-क्रेडिट सुविधा है जो स्ट्रीट वेंडर्स को एक वर्ष की अवधि के लिए कम ब्याज दरों के साथ 10,000 रुपये का कोलैटेरल लोन प्रदान करती है. चलिए यहां विस्तार से और आसान भाषा में समझते हैं कि क्या है पीएम स्वनिधि योजना और इसे क्यों लॉन्च किया गया था, साथ ही ये भी जानते हैं कि कैसे इससे स्ट्रीट वेंडर्स फायदा उठा सकते हैं क्या है पीएम स्वनिधि योजनापीएम स्वनिधि योजना के तहत गरीब आदमी, रेहड़ी ठेले वालों को अधिकतम 10 हज़ार तक का लोन दिया जाता है.खास बात ये है कि इस लोन के लिए किसी गारंटी की ज़रूरत नहीं होती. इस पर बहुत कम ब्याज लिया जाता है. समय पर लोन का पैसा लौटाने पर मिलने वाली छूट के बाद लोन लगभग ब्याज मुक्त हो जाता है. इस स्कीम के लिए 5 हज़ार करोड़ की राशि रखी गई है.More Related News