
PM POSHAN: 'सेहत' पर सरकार की नजर, बच्चों के 'पोषण' के लिए लॉन्च की ये नई स्कीम
Zee News
पीएम पोषण स्कीम को शुरू करने का फैसला किया है. इस स्कीम के तहत 11.2 लाख से ज्यादा सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुफ्त में दिन का खाना मिलेगा.
नई दिल्ली: Union Cabinet Meeting: पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक हुई जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं. आज की बैठक में लिए गए फैसले को लेकर पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर ने मीडिया को जानकारी दिया है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने पीएम पोषण स्कीम को शुरू करने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई थी. इसमें कई अहम पहलुओं पर चर्चा की गई थी. वहीं, आज की बैठक में कई प्रस्ताव पास कर दिए गए हैं. अनुराग ठाकुर ने बताया कि आज कैबिनेट ने पीएम पोषण स्कीम को शुरू करने का फैसला किया है. इस स्कीम के तहत 11.2 लाख से ज्यादा सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुफ्त में दिन का खाना मिलेगा.