
PM Narendra Modi के मुरीद हुए कैरेबियाई दिग्गज Viv Richards, जानिए क्या है वजह
Zee News
Viv Richards ने कहा, 'मैं एंटिगा और बारबाडोस के लोगों की तरफ से भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने हमें कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचाई. इस तरह के समर्थन और सहयोग के लिए भारत का बहुत-बहुत धन्यवाद.'
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स (Viv Richards) ने कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ की है और साथ ही उनका आभार जताया है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. For those who love Old Cricket and New India. Perhaps even for those who understand neither cricket nor India. भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और कमेंटेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत इसलिए महान है, क्योंकि वह दूसरों की मदद करना जानता है. इस वीडियो में विव रिचर्ड्स (Viv Richards) ने मोदी की तारीफ करने के अलावा यह भी विश्वास जताया है कि इससे भविष्य में दोनों देशों के बीच रिश्ते और ज्यादा मजबूत होंगे.More Related News