
PM Modi US Visit Live: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मिले पीएम मोदी, कुछ देर बाद व्हाइट हाउस में होगी कमला हैरिस से मुलाकात
ABP News
PM Modi US Visit: पीएम नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं, जिसकी शुरुआत गुरूवार से हो गई. पीएम मोदी वहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. लाइव अपडेट्स...
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं, जिसकी शुरुआत गुरूवार से हो गई. पीएम मोदी वहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे इसके साथ ही, ऐतिहासिक क्वाड सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इसके बाद वह न्यूयॉर्क में शनिवार को संयुक्त राष्ट्र आम सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के साथ पहली बार क्वाड बैठक में ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री शारीरिक तौर पर मौजूदगी के साथ हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्र की पांच प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात कर अपनी अमेरिका यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने भारत में उपलब्ध आर्थिक अवसरों के बारे में बताया. अपनी यात्रा के दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ पहली बार आमने- सामने की बैठक करेंगे.