
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से हुई मुलाकात
ABP News
PM Modi US Visit: तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात हुई. इस दौरान कमला हैरिस ने कहा कि वो पीएम मोदी का स्वागत कर काफी खुश हैं.
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर हैं. इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की मुलाकात शुरू हो गई है. आपको बता दें, ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारतीय मूल की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति वॉशिंगटन में भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत कर रही हैं.
कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री का स्वागत कर कोरोना पर पीएम मोदी की लीडरशिप को लेकर बात की. कमला हैरिस ने कहा कि वो भारत के पीएम का स्वागत कर काफी खुश हैं. वहीं, इस बातचीत में पीएम मोदी ने कमला हैरिस की भी काफी तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि कमला हैरिस पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा जैसे हैं. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का निमंत्रण भी दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर वो भारत दौरे पर आती हैं तो पूरे देश को काफी खुशी होगी.