PM Modi US Visit: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को बीजेपी ने बताया सामरिक-आर्थिक लिहाज से महत्वपूर्ण, कहा- बदलते परिवेश पर विचार रखेंगे प्रधानमंत्री
ABP News
PM Modi US Visit: सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि यह दौरा इसलिए मायने रखता है क्योंकि सामान्यतया जब किसी PM का दौरा होता है तो अमेरिकी सरकार या संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलने की स्थिति भर होती है.
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिका दौरे को भारतीय जनता पार्टी ने रणनीतिक और आर्थिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण करार दिया. बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पीएम मोदी अमेरिका की संक्षिप्त और बहुआयामी यात्रा पर है. उन्होंने आगे कहा कि कल पीएम ने 5 प्रमुख कंपनी के CEO और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. इस यात्रा में जापान और आस्ट्रेलिया के पीएम से भी बात होगी. अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से भी बात होगी. विगत 7 वर्षों में दल बदले या राष्ट्रपति संबंध प्रगाढ़ ही रहा है.
पीएम मोदी का ये दौरा क्यों है अलग?