
PM Modi UAE Visit Postponed: पीएम मोदी का यूएई और कुवैत दौरा टला, ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच हुआ फैसला
ABP News
PM Modi UAE Visit Postponed: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनज़र प्रधानमंत्री मोदी का यूएई और कुवैत का दौरा फिलहाल टाल दिया गया है.
PM Narendra Modi UAE Visit Postponed: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनज़र प्रधानमंत्री मोदी का यूएई और कुवैत का दौरा फिलहाल टाल दिया गया है. भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों में इज़ाफा देखा जा रहा है. इसके मद्देनज़र पीएम मोदी का प्रस्तावित दौरान टालने का फैसला हुआ है.
पीएम का ये दौरा नए साल पर छह जनवरी के आसपास होने की संभावना थी. साल 2022 में पीएम का ये पहला दौरा होता. दोनों पक्ष इसकी तारीख तय करने को लेकर विचार कर रहे थे. प्रधानमंत्री की रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण खाड़ी देश की प्रस्तावित यात्रा ऐसे समय में हो रही थी, जब दोनों देश अपने कूटनीतिक संबंधों के 50 साल पूरे कर रहे हैं.