
PM Modi Speech Live: पीएम मोदी ने कहा- पिछले डेढ़ साल में डॉक्टरों ने मिसाल कायम की, 'देवदूत' बनकर लोगों की जान बचाई
ABP News
भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. हर साल एक जुलाई को देशभर में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है.
नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर देश के डॉक्टर्स कम्यूनिटी को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि डॉक्टरों ने पिछले डेढ़ सालों में मिसाल कायम की है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने देवदूत बनकर लोगों की जान बचाई है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों ने लाखों जीवन बचाए. डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप करते हैं. उन्होंने कहा कि देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश का मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जान गंवाने वालों डॉक्टरों को नमन. पीएम मोदी ने कहा कि देश में एम्स की संख्या बढ़ाई जा रही है. मेडिकल व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.More Related News