![PM Modi Speech: बुंदेलखंड को परियोजना की सौगात, पिछली सरकारों पर वार, जानें महोबा में क्या बोले पीएम मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/978fd5d0607b79a2f401f14da16da9ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PM Modi Speech: बुंदेलखंड को परियोजना की सौगात, पिछली सरकारों पर वार, जानें महोबा में क्या बोले पीएम मोदी
ABP News
Maboba News: पीएम ने कहा, पुरानी सरकारों ने हमेशा बुंदेलखंड को लूटा. यूपी के विकास को कोई रोक नहीं पाएगा. अर्जुन सहायक परियोजना को लटकाया गया और किसानों को हमेशा उलझाया गया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बुंदेलखंड के महोबा में सौगात देते हुए अर्जुन सहायक योजना (Arjun Sahayak Pariyojna) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला और उन्हें बुंदेलखंड को सुविधाओं से महरुम रखने के लिए जिम्मेदार ठहराया. पीएम मोदी ने कहा, पुरानी सरकारों ने हमेशा बुंदेलखंड को लूटा. यूपी के विकास को कोई रोक नहीं पाएगा. अर्जुन सहायक परियोजना को लटकाया गया और किसानों को हमेशा उलझाया गया.
योगी सरकार ने पानी की कई परियोजनाओं पर काम किया. पीएम मोदी ने कहा, बीते सात वर्षों में हम कैसे सरकार को बंद कमरों से निकाल कर देश के कोने-कोने तक लाए हैं. महोबा उसका उदाहरण है. बता दें कि अर्जुन सहायक बांध परियोजना में कुल 2655.35 करोड़ की लागत आई है. इस योजना से महोबा, हमीरपुर, बांदा जिलों को फायदा होगा. इसके तहत सिंचाई क्षमता 44381 हेक्टेयर क्षेत्र में होगी और 4 लाख लोगों को पीने का पानी मिल सकेगा.