
PM Modi on Vaccination: वैक्सीन को लेकर अफवाहों और गलतफहमी का चक्रव्यूह कैसे तोड़ें? अफसरों को पीएम मोदी ने दिया ये मंत्र
ABP News
Covid Vaccination Speed: देश भले ही कोरोना टीकाकरण के मामले में 100 करोड़ डोज के आंकड़े को पार कर चुका है. लेकिन देश में अभी भी कई ऐसे जिले हैं, जहां लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं.
देश भले ही कोरोना टीकाकरण के मामले में 100 करोड़ डोज के आंकड़े को पार कर चुका है. लेकिन देश में अभी भी कई ऐसे जिले हैं, जहां लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं. वैक्सीन लगवाने के मामले में देश के कई जिले अब भी पिछड़े हुए हैं. इसी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उन जिलों के जिलाधिकारियों से बातचीत की, जहां कोरोना टीकाकरण की रफ्तार सुस्त है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान जिलाधिकारियों को वैक्सीन की रफ्तार बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स भी दिए.
पीएम मोदी ने अफसरों से कहा, आपके सामने एक बड़ी चुनौती लोगों के बीच अफवाहों और गलत जानकारी की है. असल समाधान लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरुक करना है. आप इसके लिए धार्मिक नेताओं की मदद ले सकते हैं. छोटी-छोटी वीडियो बनाकर उन्हें सर्कुलेट कर सकते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा, अपने जिलों में एक-एक गांव, एक-एक कस्बे के लिए अगर अलग-अलग रणनीति बनानी हो तो वह भी बनाएं. आप क्षेत्र के हिसाब से 20-25 लोगों की टीम बनाकर भी ऐसा कर सकते हैं. जो टीमें आपने बनाई हों, उनमें एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो, इसका भी प्रयास हम कर सकते हैं.