
PM Modi on Economic Offenders: भगौड़े आर्थिक अपराधियों पर पीएम मोदी सख्त, कहा- 'देश लौट आएं, कोई और चारा नहीं'
ABP News
PM Modi on Economic Offenders: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भगौड़े आर्थिक अपराधियों को वापस लाने के लिए हम नीतियों एवं कानून पर निर्भर रहे और कूटनीतिक माध्यमों का भी इस्तेमाल किया.
PM Modi on Economic Offenders: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ‘हाई-प्रोफाइल’ भगौड़े आर्थिक अपराधियों को स्वदेश लाने के लिए सभी तरीकों का इस्तेमाल कर रही है और उनके सामने देश लौटने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है. प्रधानमंत्री ने ऋण प्रवाह और आर्थिक वृद्धि पर एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भगौड़े आर्थिक अपराधियों को वापस लाने के लिए हम नीतियों एवं कानून पर निर्भर रहे और कूटनीतिक माध्यमों का भी इस्तेमाल किया. संदेश एकदम साफ है-- अपने देश लौट आओ. हम इसके लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं.’’
हालांकि, प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में किसी आर्थिक अपराधी का नाम नहीं लिया. लेकिन उनकी सरकार ने पिछले कुछ समय में विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगौड़े आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण की कोशिशें तेज कर दी हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि सक्रियता दिखाने से चूककर्ताओं से पांच लाख करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है. हाल ही में गठित राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एनएआरसीएल) भी दो लाख करोड़ रुपये की दबाव ग्रस्त परिसंपत्तियों के निपटान में मदद करेगी.