![PM Modi on Barack Obama: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखी ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/24165fe709e30f8b23a69c7d5c599b48_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PM Modi on Barack Obama: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखी ये बड़ी बात
ABP News
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है. उन्होंने बताया कि, वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि उनकी पत्नी मिशेल संक्रमित नहीं हैं. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बराक ओबामा के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. मोदी ने ट्वीट कर कहा, "बराक ओबामा आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए, और आपके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए शुभकामनाएं."
बता दें, ओबामा ने रविवार को ट्वीट कर बताया था कि, ‘‘ पिछले करीब दो दिन से मेरे गले में खराश थी, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘शुक्र है कि मैंने और मिशेल ने टीकाकरण करा लिया था और बूस्टर खुराक भी ली है.’’ ओबामा ने अमेरिकियों को संक्रमण दर में गिरावट के बावजूद कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया. अमेरिका में पिछले एक सप्ताह में करीब 35,000 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि मध्य जनवरी में यह संख्या करीब आठ लाख थी.