PM Modi meets BJP MPs: पीएम मोदी ने यूपी के बीजेपी सांसदों से की मुलाकात, अजय मिश्रा टेनी रहे नदारद
ABP News
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसदों से नाश्ते पर मुलाकात की और विभिन्न “गैर-राजनीतिक” मुद्दों पर उनसे चर्चा की.
UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसदों से नाश्ते पर मुलाकात की और विभिन्न “गैर-राजनीतिक” मुद्दों पर उनसे चर्चा की. यह जानकारी सूत्रों ने दी. उनके मुताबिक प्रधानमंत्री ने सांसदों से पार्टी कार्यकर्ताओं एवं राजनीति से इतर लोगों के साथ अधिक से अधिक जुड़ने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि बैठक में 36 सांसदों के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी शिरकत की.
हालांकि चर्चा के केंद्र में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा रहे. वह इस बैठक से नदारद थे. ज्ञात हो कि मिश्रा के पुत्र लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी हैं और विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिशों में लगे हैं. संसद के शीतकालीन सत्र में पिछले कुछ दिनों से विपक्षी दल इस मुद्दे को उठाकर हंगामा कर रहे हैं और मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.