PM Modi Meeting: यूपी चुनाव पर मंथन, 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, जानें पीएम मोदी के Kashi दौरे के दूसरे दिन का हाल
ABP News
PM Modi Kashi Visit: काशी दौरे के दूसरे दिन यानी मंगलवार को वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी की 'पाठशाला' लगी, जिसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए.
PM Modi in Varanasi: काशी दौरे के दूसरे दिन यानी मंगलवार को वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी की 'पाठशाला' लगी, जिसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. पीएम नरेंद्र मोदी ने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके कामकाज की रिपोर्ट कार्ड ली. इसके अलावा पीएम मोदी ने यूपी चुनाव को लेकर भी बड़ी बैठक की, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा समेत उत्तर प्रदेश संगठन के पदाधिकारी, प्रभारी, सह प्रभारी मौजूद थे. यह बैठक वाराणसी के ऑफिसर गेस्ट हाउस में हुई.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष, सुनील बंसल, धर्मेंद्र प्रधान, सभी सह प्रभारी, संगठन के नेता, वाराणसी भाजपा के पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे. इस मीटिंग में यूपी चुनाव को लेकर रणनीति बनी और संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई. यूपी में आने वाले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं. ऐसे में अन्य पार्टियों समेत सत्ताधारी बीजेपी भी रणनीतियां बनाने में जुट गई है.