![PM Modi Lucknow Visit: प्रधानमंत्री के लखनऊ दौरे में फेरबदल, अक्टूबर के पहले हफ्ते में आ सकते हैं मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/23/476b03f6d9cf41d1656c03a0e2efe5d0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PM Modi Lucknow Visit: प्रधानमंत्री के लखनऊ दौरे में फेरबदल, अक्टूबर के पहले हफ्ते में आ सकते हैं मोदी
ABP News
PM Modi in Lucknow: पीएम नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे में फेरबदल हुआ है. मोदी अब अक्टूबर के पहले हफ्ते में लखनऊ का दौरा कर सकते हैं. इससे पहले वे 28 सितंबर को लखनऊ आने वाले थे.
PM Narendra Modi Lucknow Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे की तारीख में बदलाव हुआ है. पीएम मोदी अब अक्टूबर के पहले हफ्ते में राजधानी लखनऊ आ सकते हैं. हालांकि, इससे पहले मोदी को 26 सितंबर को लखनऊ आना था. इसके बाद दौरे की तारीख बदलकर 28 सितंबर कर दी गई थी. अब एक बार फिर मोदी के दौरे की तारीख में फेरबदल हुआ है. अब अक्टूबर के पहले हफ्ते में मोदी के लखनऊ आने की संभावना है.
बता दें कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम लगातार यूपी का दौरा कर रहे हैं. मोदी ने इसी महीने अलीगढ़ का दौरा किया था. जिसमें उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर एक यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया था. वहीं मोदी एक बार फिर यूपी के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी अक्टूबर के पहले हफ्ते में लखनऊ का दौरा करेंगे. कहा जा रहा है कि मोदी लखनऊ में अर्बन कॉन्क्लेव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.