![PM Modi Kedarnath Visit: केदारनाथ में बोले पीएम मोदी- अयोध्या, तीर्थस्थलों के विकास से भारत का गौरव सदियों बाद लौट रहा है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/6ab7115b947796611a99e6038a25b1eb_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PM Modi Kedarnath Visit: केदारनाथ में बोले पीएम मोदी- अयोध्या, तीर्थस्थलों के विकास से भारत का गौरव सदियों बाद लौट रहा है
ABP News
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति, विरासत और आस्था के केंद्रों को उसी गौरव भाव से देखा जा रहा है, जैसे देखा जाना चाहिए था. आज अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर पूरे गौरव के साथ बन रहा है.
PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने केदारनाथ में पूजा-अर्चना और आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल एवं प्रतिमा का अनावरण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या और अन्य तीर्थस्थलों के विकसित होने से भारत की संस्कृति, विरासत और आस्था के केंद्रों का गौरव सदियों के बाद वापस मिल रहा है.
'दुनिया ने देखा अयोध्या का दीपोत्सव'पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा "हमारी संस्कृति, विरासत और आस्था के केंद्रों को उसी गौरव भाव से देखा जा रहा है, जैसे देखा जाना चाहिए था. आज अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर पूरे गौरव के साथ बन रहा है. अयोध्या को उसका गौरव सदियों के बाद वापस मिल रहा है. उन्होंने कहा, "अभी दो दिन पहले अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन हुआ, जिसे दुनिया ने देखा. इसका प्राचीन सांस्कृतिक स्वरूप कैसा रहा होगा, आज हम इसकी कल्पना कर सकते हैं." पीएम ने कहा कि भगवान राम से जुडे सभी तीर्थ स्थानों को जोड़कर एक पर्यटन सर्किट बनाने का काम चल रहा है.