
PM Modi Kedarnath Visit: आज एक बार फिर केरदारनाथ धाम में हाजिरी लगाएंगे प्राधनमंत्री मोदी, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
ABP News
साल 2013 में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पुनः निर्माण कार्यों को करने की इच्छा जताई थी पर तब अनुमति नहीं मिली थी. पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार केदारनाथ के दौरे किए हैं.
PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बाबा केदारनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने वाले हैं. पीएम मोदी आज उत्तराखंड के केदारनाथ के दौरे पर रहेंगे. यहां वे आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करके उनकी मूर्ति का अनावरण करेंगे. साथ ही 400 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की भी घोषणा करेंगे. पीएम मोदी करीब साढ़े सात बजे के आस-पास यहां पहुंचेंगे.
पीएम बनने के बाद किए कई दौरेसाल 2013 में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पुनः निर्माण कार्यों को करने की इच्छा जताई थी पर तब अनुमति नहीं मिली थी. वहीं पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार केदारनाथ के दौरे किए हैं और करोड़ों रुपए खर्च करके नई केदारपुरी बनाने का संकल्प लिया था, जिस पर लगातार कार्य किए जा रहे हैं. नई केदारपुरी के निर्माण का काम लगभग 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है. वहीं छह नवंबर यानी कल भगवान केदारनाथ के कपाट भी बंद होने हैं.