
PM Modi Jhansi Visit: पीएम मोदी ने सेना को सौंपे स्वदेशी हथियार, झांसी को कई परियोजनाओं की दी सौगात
ABP News
PM Modi Jhansi Visit: पीएम मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी बहादुरी और अदम्य साहस का विस्तृत वर्णन किया. साथ ही बुंदेलखंड के आल्हा-ऊदल सहित अन्य वीरों का उल्लेख किया.
PM Modi Jhansi Visit: रानी लक्ष्मीबाई के पास आधुनिक हथियार होते, तो हमारे देश के आजादी का इतिहास अलग हो सकता था. आजादी के बाद भी हमारा देश हथियारों का खरीददार ही बनकर रह गया, लेकिन अब देश में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ मेक फॉर वर्ल्ड पर भी जो दिया जा रहा है. ये कहना है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, जो शुक्रवार को झांसी में रानी लक्ष्मीबाई के 193वें जन्मदिवस के मौके पर राष्ट्रीय रक्षा समर्पण दिवस के समापन समारोह में बोल रहे थे.
झांसी में तीन दिवसीय (17-19 नवंबर) राष्ट्रीय रक्षा समर्पण दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने सशस्त्र सेनाओं को देश में बने हथियार और दूसरे सैन्य साजो सामान सौंपे. इनमें देश के सरकारी उपक्रम द्वारा तैयार पहले अटैक हेलीकॉप्टर, लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) को वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी को सौंपा. इस दौरान एचएएल के सीएमडी आर. माधवन भी मौजूद थे. इसके अलावा थलसेना के सह-प्रमुख (वाइस चीफ) लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहंती को स्वदेशी ड्रोन सौंपे. नौसेनै प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह को डीआरडीओ द्वारा तैयार किए इलेक्ट्रोनिक वॉरफेयर सूट सौंपे.