
PM Modi Jhansi Visit: कल झांसी में होंगे पीएम मोदी, थलसेनाध्यक्ष को सौंपेंगे ड्रोन और यूएवी, मिसाइल प्लांट का शिलान्यास करेंगे
ABP News
झांसी में राष्ट्रीय रक्षा समर्पण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रोन और यूएवी भी थलसेनाध्यक्ष को सौंपेंगे. जनवरी के महीने में एक स्वदेशी कंपनी से 140 करोड़ रुपये का सौदा किया गया था.
PM Modi Jhansi Visit: झांसी में शुक्रवार को राष्ट्रीय रक्षा समर्पण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित ड्रोन और यूएवी भी थलसेनाध्यक्ष को सौंपेंगे. भारतीय सेना ने विस्तृत परीक्षण और प्रयोगों के बाद भारतीय स्टार्टअप्स और कंपनियों से इन ड्रोन को खरीदने का फैसला किया है. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा भारतीय यूएवी की तैनाती भी भारतीय ड्रोन उद्योग पारिस्थितिकी तंत्र की सक्षमता का प्रमाण है.
आपको बता दें कि एलएसी पर चीन के खिलाफ ड्रोन टेक्नोलॉजी को मजबूत करने के लिए इस साल जनवरी के महीने में भारतीय सेना ने एक स्वदेशी कंपनी से 140 करोड़ रूपये का सौदा किया था. हालांकि, ये नहीं बताया गया कि इस सौदे में भारतीय सेना को कितने यूएवी मिलने हैं लेकिन माना जा रहा है कि ये संख्या कई सौ में है. आईडियाफोर्ज नाम की ये कंपनी 'स्विच' टेक्टिकल ड्रोन्स भारतीय सेना को मुहैया करा रही है. इन 'स्विच' टेक्टिकल ड्रोन्स का इस्तेमाल पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी की सर्विलांस के लिए किया जाना है.