![PM Modi in UP: मेडिकल कॉलेज के बहाने BJP ने कितने बड़े वोट को साधा? समझिए पूरा सियासी कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/57713e55abb939c8a7fdebfbdacd916d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PM Modi in UP: मेडिकल कॉलेज के बहाने BJP ने कितने बड़े वोट को साधा? समझिए पूरा सियासी कनेक्शन
ABP News
PM Modi in UP: PM मोदी ने 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया है, इसका मकसद भले ही मेडिकल सेवाओं का विस्तार है, लेकिन इनके नाम के पीछे एक बड़े वोट बैंक की राजनीति है, जिसे समझना ज़रूरी है.
अंग्रेजी के मशहूर लेखक विलियम शेक्सपीयर ने कभी कहा था कि नाम में क्या रखा है. लेकिन इस कथन के साथ भी उन्होंने अपना नाम दिया ही था. तो जाहिर है कि नाम में तो बहुत कुछ रखा है. और जब बात उत्तर प्रदेश की हो तो नाम में तो और भी बहुत कुछ है. चुनाव है, वोट बैंक है और उसकी राजनीति है. तभी तो उत्तर प्रदेश के चुनावी सीजन में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2329 करोड़ रुपये की लागत से बने 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया है, तो उसका मकसद भले ही यूपी में मेडिकल सेवाओं का विस्तार है, लेकिन इन कॉलेजों के नाम के पीछे एक बड़े वोट बैंक की राजनीति है, जिसे समझना ज़रूरी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के नए 9 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन सिद्धार्थनगर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में किया है. तो सबसे पहले बात सिद्धार्थनगर जिले में नए खुले मेडिकल कॉलेज की ही कर लेते हैं. यहां के मेडिकल कॉलेज का नाम माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर रखा गया है. अब माधव प्रसाद त्रिपाठी कौन हैं, जान लीजिए. वो बीजेपी की पूर्ववर्ती या यूं कहें कि मूल पार्टी भारतीय जनसंघ के उत्तर प्रदेश के पहले अध्यक्ष रहे हैं. सांसद रहे हैं और विधायक भी. अब यूपी में तो इन दिनों आम चर्चा है कि ब्राह्मण बीजेपी से नाराज है. अब ये चर्चा है या जानबूझकर ये जुमला उछाला गया है, ये बातें फिर कभी.